जयपुर

पुलिस थाना आमेर, जयपुर उत्तर की टीम ने मंदिर चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया।
7 अगस्त 2025 को श्री त्रिलोक पुजारी ने सूचना दी कि श्री चिंताहरण हनुमान जी मंदिर, आमेर से 1 अगस्त की रात चांदी के 2 बड़े छत्र और दानपेटी चोरी हो गई थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित व एसीपी भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में थाना अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, एचसी बिरदीचन्द, कानि. मनीष, कानि. गिरधारी लाल, कानि. रमेश कुमार व महिला कानि. पिंकी की टीम ने सीसीटीवी व सूचना तंत्र से जांच कर आरोपियों को दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी
- संतरा उर्फ आरती पत्नी गोल बावरिया (उम्र 25)
- राजू पुत्र हीरालाल (उम्र 35)
दोनों से चांदी के 2 छत्र व दानपात्र बरामद।
श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा पु.नि थानाधिकारी आमेर
- श्री बिरदीचन्द एचसी 1734
3.श्री मनीष कानि.8906
- श्री गिरवारी लाल कानि. 9759
- श्री रमेश कुमार कानि. 12313
- श्रीमती पिंकी महिला कानि. 11119
विशेष भूमिका रही