कोटपूतली, 17 जुलाई



कोटपूतली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-8) पर स्थित सरोज मार्केट के पास गुरुवार को 25वें शिव कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मंगल दास महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात श्याम मंदिर के पुजारी नरेंद्र महाराज द्वारा वैदिक विधि से पूजा-अर्चना की गई।
यह सेवा शिविर बीते 25 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है। इसकी शुरुआत रामावतार सैनी द्वारा की गई थी और इस परंपरा को फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा सहयोग और समाज सेवा के भाव के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिए ठहराव, पेयजल, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और छाया सहित सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही प्रतिदिन भंडारे की भी व्यवस्था है।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और व्यापारी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों में रमेश मुनीम, कालूराम सैनी, इंद्राज सैनी, पप्पूराम सैनी, पवन सैनी, बिल्लूराम सैनी, ख्यालीराम सैनी, बिरदी चंद सैनी (पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष), राकेश सैनी (पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष), सुन्दरलाल सैनी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट बाबूलाल, श्रीराम सैनी, राजेश सैनी बागवान, रामसिंह सैनी बागवान, रामविलास, अनिल, विवेक सैनी, मदनलाल सैनी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, रमाकांत राजौरिया, अशोक सैनी, रोहित, उपांशु, कमल, दीपांशु, प्रह्लाद सैनी, भावेश सैनी, अमरसिंह मुनीम, मिलन, मनोज सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा का प्रवाह बढ़ेगा, सेवा शिविर की व्यवस्थाएं और मजबूत की जाएंगी। शिविर दिन-रात संचालित रहेगा और इसमें चिकित्सा सुविधा, शीतल जल, और रोशनी की समुचित व्यवस्था पहले से ही की जा चुकी है।
शिविर संयोजकों ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस सेवा कार्य में तन, मन और सहयोग के साथ भाग लें ताकि शिवभक्तों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)





