“जन्मदिन पर सेवा और श्रद्धा की मिसाल बने मुकेश गोयल, सैकड़ों श्रद्धालुओं संग की गोवर्धन परिक्रमा, दीपदान कर मांगी क्षेत्र की खुशहाली की कामना”

कोटपूतली।

जनसेवा और समाजहित के लिए समर्पित भाजपा नेता मुकेश गोयल ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर आडंबर से दूर, एक भावपूर्ण और आध्यात्मिक आयोजन करते हुए गोवर्धन परिक्रमा की। इस अवसर पर उनके साथ सैकड़ों श्रद्धालु, समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। परिक्रमा स्थल पर वातावरण भक्तिमय और ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जहां हर कदम पर सेवा और संस्कार की झलक दिखाई दी।

मुकेश गोयल के जन्मदिवस पर आयोजित इस विशेष परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने मंगलभाव से ‘गोवर्धन महाराज की जय’ के जयकारे लगाए। परिक्रमा पूर्ण होने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से दीपदान किया। दीपों की पंक्तियों से सजा घाट अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था, जिसने सभी उपस्थितों के मन को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर सभी ने मुकेश गोयल को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ दीं तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। गोयल ने स्वयं सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जीवनभर जनसेवा के संकल्प को निभाते रहेंगे और क्षेत्र की खुशहाली व विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

यह आयोजन सिर्फ एक जन्मदिवस नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति के प्रति एक आदर्श भक्ति व सेवा भाव की मिसाल बन गया। अंत में भाजपा नेता मुकेश गोयल सहित सभी श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने दान घाटी के दर्शन किए ।

REPORT -SEETARAM GUPTA