


कोटपूतली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आय सह योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रधानाचार्य दौलतराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजवीर यादव ने तीन माह तक नियमित रूप से अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर छात्रों को विशेष रूप से इस परीक्षा के लिए तैयार किया। उन्हीं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
परीक्षा में शुभम कुमावत, गोलू, मनीष मीणा, गोलू गुर्जर, मोनू गुर्जर और ईशु आर्य का चयन हुआ है। मंच संचालन करते हुए राजवीर यादव ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा चार वर्षों में कुल 48,000 रुपये (प्रत्येक वर्ष 12,000 रुपये) की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा केवल सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों के लिए होती है जो कक्षा 8 में पढ़ रहे होते हैं। कल्याणपुरा कलां में विगत आठ वर्षों में कुल 125 विद्यार्थी इस परीक्षा में चयनित हो चुके हैं, जिनके खातों में अब तक लगभग 44 लाख रुपये की छात्रवृत्ति राशि पहुंच चुकी है।
प्रधानाचार्य वर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम और सतत अध्ययन ही इस परीक्षा में सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल गिरिराज, प्रदीप, सीता, भगवान, अनामिका, शशिबाला, अशोक, विष्णम्बर दयाल मीणा, अमर सिंह, सरिता, सचिन, कुलदीप, जोगेन्द्र और गौरव सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
REPORT-SEETARAM GUPTA