
जयपुर 22 मई। जैसलमेर जिले की थाना सांगड़ पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत पवन ऊर्जा संयंत्रों के स्टोर में चोरी की वारदात का खुलासा कर 05 आरोपियों सुरेश कुमार पुत्र भीमाराम भील (23) निवासी छोड़, थाना सांगड, नरपत राम पुत्र आत्माराम भील (28), गणपत राम भील पुत्र बिरबल राम (23) व ठाकरा राम भील पुत्र हाकम राम (25) निवासी गजसिंह का गांव थाना झिझनियाली एवं चन्दप्रकाश मेघवाल पुत्र जसवंता राम (22) निवासी भैलाणी थाना सांगड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी ने बताया कि 17 मई को सुजलॉन ग्लोबल सर्विस के सुपरवाइजर नेपाल सिंह ने पुलिस थाना सांगड़ पर रिपोर्ट दी थी कि इनकी कम्पनी द्वारा मोडा गणेशपुरा व सिरुवा गांव की सरहद में विद्युत संयत्र स्थापित किये हुए है। इन विद्युत संयंत्रों का रखरखाव मोडा गणेशपुरा के पास बने सीएमएस ऑफिस से होता है। कल रात 8.30 बजे इस स्टोर में एक सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार बदमाश घुसे और स्टोर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी हुई एल्युमिनियम की केबल, पॉवर बैटरी, इन्डेक्शन व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पवन ऊर्जा संयंत्रों के स्टोर से चोरी की वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन व सीओ रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन एवं एसएचओ सांगड बाबूराम के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा आसूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से त्वरित कार्रवाई कर ऑपरेशन खुलासा के तहत पवन ऊर्जा संयंत्रों के स्टोर से चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपों सुरेश कुमार भील, नरपत राम भील, चन्दप्रकाश मेघवाल, गणपत राम भील व ठाकराराम भील को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
—————-