पुलिस थाना सिंधी कैंप की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

54.05 अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित मुल्जिम भंवरा राम विश्नोई को किया गिरफ्तार

गश्त व चैकिंग निगरानी बदमाशान भंवरा राम विश्नोई पुत्र श्री चौथाराम विश्नोई उम्र 51 वर्ष जाति विश्नोई निवासी शिव नगर सावरीज थाना फलौदी जिला फलौदी हाल चालक अनुबन्धित बस नं. आरजे 07 पीबी 5703 फलौदी डिपो के कब्जे से 54.05 ग्राम मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त राजस्थान रोडवेज से अनुबंधित बस नं. आरजे-07-पीबी-5703 को मादक पदार्थ परिवहन में उपयोग की जा रही हैं जिसे जब्त किया गया। मुल्जिम भंवरा राम विश्नोई को गिरफतार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का अनुसंधान जारी हैं

थानाधिकारी श्याम सुंदर के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका

श्याम सुन्दर., प्रकाश चंद, सतवीर, सुनिल कुमार., श्रवण कुमार, शंकर, दिनेश शर्मा की राही