पुलिस थाना झोटवाड़ा की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

हथियार के दम पर की कार लूट की वारदात का खुलास
वारदात का मुख्य संरगना मोहम्मद अयान मकराना सहित 3 बापर्दा गिरफ्तार व एक बाल अपचारी निरूद्ध

लूटी गई कार हुंडई AURA बरामद

वारदात में प्रयुक्त वाहन बलेनो कार व एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त

छुटटन लाल मीणा पुत्र श्री शिवनारायण मीणा जाति मीणा उम्र 29 साल गाँव व पोस्ट धनौरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर हाल सी 47, जे पी कॉलोनी किदवाई नगर टॉक फाटक जयपुर ने थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं टैक्सी गाडी ऑनलाईन बलाता हूँ। दिनांक 04.07.2025 समय 5. 25 एएम को मै मेरी टैक्सी गाडी आरजे 14 टीजी 4710 रंग सफेद से रेल्वे स्टेशन के पास सयारियों का इंतजार कर रहा था तभी मेरे पास चार लठके आये व मेरे को ऑफलाईन ओटवाडा रिको एरिया के लिए बुक करके लाये व मुझे कालवाड रोड, करधनी नांगल पुलिया के तरफ घुमाते हुये झोटवाड़ा रिको एरिया में श्याम धर्मकांटे के पास लाकर गाठी रुकवा दी हथियार दिखाकर मेरी गाडी से मुझे निचे उत्तार कर मेरी गाड़ी, मोबाईल व रूपये लूटकर ले गये। आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना झोटवाड़ा में मुकदमा नं. 430/2025 पारा 307 बीएनएस 2023 में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए …….

मुल्जिम मुख्य संरगना बहुत ही शातिर दिमाग का बदमाश है। मुख्य संरगना के हुक्का, सिगरेट पीने, पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का शौक है, जो अपना शोक पूरा करने के लिए अपने दोस्तो से रूपये उधार लेता था, कर्जा ज्यादा होने पर व शौक पूरा नही होने पर अपने दोस्तो के साथ मिलकर लूट की वारदात का प्लान बनाया। जिसमें उसने अपने दोस्तो को बताया कि अपन कार लूटकर उसे बेचकर अपना कर्जा चुका देते है व खर्चा भी आ जायेगा व अपने सारे शौक पूरे हो जायेंगे।

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी.. मोहम्मद अयान.. समीर उर्फ ढांचा.. अर्जुन कुशवाह को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
मालीराम की राई