पुलिस थाना सिंधी कैंप की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

थाना सिंधीकैम्प क्षेत्र में स्टेशन रोड पर मोबाईल छीनने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार
मुल्जिम के कब्जे से माल मशरूका मोबाईल फोन सहित कुल छः मोबाईल किये बरामद मुल्जिम द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा को किया जप्त

गांव काटीया जिला सीकर से विशाखापटनम जाने के लिए बस स्टेण्ड सिन्धीकैम्प जयपुर में समय करीब 4 बजे पहुंचा तो मैं रेल्वे स्टेशन जाने के लिए मैं स्टेशन रोड मैट्रो स्टेशन सिन्धी कैम्प के नीचे पहुंचा तो एक लङका एक स्कुटी लेकर आया और मेरा मोबाईल फोन रियलमी (Realme) कम्पनी का जिसमें jio कम्पनी की सिम नं. 7671927433 लगी हुई को छीन कर भाग गया उक्त घटना पर थाना सिंधीकैम्प पर प्रकरण संख्या 107/2025 धारा 304 (2) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान व तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ की गयी।

प्रकरण हाजा की घटना की गंभीरता व जयपुर शहर में लूट, नकबजनी, स्नैचिंग एवं अन्य चोरी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए इनकी रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतू

थानाधिकारी श्याम सुंदर के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी अरबाज कुरैशी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
श्याम सुन्दर शर्मा.. घमण्डीलाल एएसआई. सतवीर कानि 9391 की राही