पुलिस थाना मुरलीपुरा की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

पुलिस थाना मुरलीपुरा द्वारा मोबाईल छीनने वाले शक्स वसीम व इरफान उर्फ अरसद को किया गया गिरफतार।

टीम द्वारा करीबन 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर की गई मुल्जिमानों की पहचान।स्पेशल टीम द्वारा मुल्जिमों का 3 किमी. तक लगातार नजर रखते हुए पीछा कर बमुश्किल पकड़ा गया।

मुल्जिमानों के कब्जे से झपट्टा मार छीना गया मोबाईल व 02 अन्यमोबाईल तथा वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया गया बरामद ।मुल्जिमान द्वारा पुलिस थाना भटटाबस्ती व विधाधरनगर इलाके मे भी स्नैचिंग की वारदात करना आया सामने।अभियुक्त नशे के आदि होने के कारण पर्स व मोबाईल झपट्टने की करते है, वारदात ।

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

.
आरोपी..वसीम…इरफान उर्फ अरसद.. को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका.. रोहिताश्व कानि…विनय कुमार.. की राही