ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर


सिंधीकैम्प पुलिस की आर्म्स एक्ट की प्रभावी कार्यवाहीआरोपी फरमान उर्फ इंजू को दो जिंदा कारतुसों के साथ गिरफतार किया गया
दिनांक 16.07.2025 को गठित प्रथम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त निगरानी बदमाशान आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना के कब्जे से तीन जिंदा कारतुसों को जप्त किया जाकर आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना को गिरफतार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी हैं।
गश्त निगरानी बदमाशान आरोपी फरमान उर्फ इंजू के कब्जे से दो जिंदा कारतुसों को जप्त किया जाकर आरोपी फरमान उर्फ इंजू को गिरफतार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी हैं। गिरफतारशुदा मुल्जिमान से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।
थानाधिकारी श्याम सुंदर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
आरोपी ..फरमान उर्फ इंजू…. साहिल उर्फ मुन्ना को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका..
सतवीर कानि 9391