नाघोड़ी गांव के 35 युवाओं का दल 8वीं तूफानी सुपर फास्ट शिव डाक कावड़ के लिए हरिद्वार रवाना

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के नाघोड़ी गांव से युवाओं का एक उत्साही दल 8वीं तूफानी सुपर फास्ट शिव डाक कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार को शुक्रवार शाम रवाना हुआ। इस पावन यात्रा में 35 सदस्यों का यह दल जोश और भक्ति के साथ शामिल हुआ।

सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार सैन ने जानकारी दी कि यह कावड़ यात्रा शिवभक्तों की आस्था और समर्पण का प्रतीक है, जो हर साल गांव से बड़े उत्साह के साथ निकाली जाती है। यात्रा में शामिल प्रमुख युवाओं में सुमित कुमार सैन, खोटीया, निकी, लक्की, रीतेश, सुमित चिमन, मोनू, चीकू, अंकित, सचिन गोलियां, दीपक, हवासिंह, सोमदत्त, ललित बाबा, नवीन खुदानिया, केडी, दीपांशु, अरुण नुनु, नितिन, नरेश, देवेन्द्र शमशेर, राकेश राकू, सुनील डीजे सहित अन्य शिवभक्त शामिल हैं।

इस अवसर पर ग्रामीण भीम सिंह, शमशेर, दीपचंद पंच, दयानंद व बिल्लू आदि ने उपस्थित रहकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। यह कावड़ यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि युवाओं को सामाजिक एकता और धार्मिक संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बन रही है।