ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

अवैध हथियार देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (राशि डोगरा डूडी) ने बताया उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार चलाये गये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्विप के तहत पुलिस थाना जयसिहपुरा खोर जयपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे मे अवैध हथियार देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है।जयपुर आयुक्तालय में अवैध हथियार के बढते हुए मामलो को लेकर जयपुर शहर मे चलाये जा रहै विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्विप के तहत कार्यवाही हेतु जिला उत्तर से डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (प्रथम) नेतृत्व में
गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस के बरामद करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तारशुदाअभियुक्त के खिलाफ पूर्व मे भी मारपीट, छेडछाड , धमकाने/डराने, व अवैध मादक पदार्थ रखने व बैचने जैसे निम्न संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैः-
थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी अल्ताफ खान उर्फ डांसर को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ना में विशेष भूमिका…ओमप्रकाश की राही