पुलिस थाना शास्त्री नगर की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

नाबालिग बालिका का अपहरणव दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिगबालिकाको बहला फुसला घर से लेकर हो गया था फरार
INSTAGRAM के जरिये था परिवारएव दोस्तो से संपर्क मे
फरार होने के बाद ट्रेन से आगरा फिर दिल्ली एव अंत मे शांहजाहपुर (U.P.) मे जाकर अपनी पहचान छुपाकर रहरहा था।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल का नजरी निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक कर नाबालिग बच्ची के घर से जाने का रुट पता किया गया तो बालिका रात्री में एक लडके के साथ रेल्वे स्टेशन जाकर ट्रेन में बैठकर जाना ज्ञात हुआ। बालिका एव शक्स की फोटो हुलिया से तलाश प्रारम्भ की गई तो शक्स ने घटना के दिन से अपना फोन बंद कर लिया एव सोशल मिडिया ऐप इस्टाग्राम से अपने दोस्तो एव घर वाले के साथ संपर्क में था इस्टाग्राम से उक्त आईडी की डिटेल्स प्राप्त की जाकर तकनीकी सहायता से तलाश शुरु की जाकर शांहजाहपुर उत्तरप्रदेश से बालिका को मुल्जिम पंकज पुत्र श्री भरत कुमार उम्र 19 साल निवासी गांव मोडवाणा पुलिस थाना लखतार जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात हाल म.न. 557 इन्द्रा कॉलोनी थाना कोतवाली जिला मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश के साथ दस्तायाब किया गया। बालिका के धारा 183 बीएनएसएस एव मुल्जिम से अनुसंधान से धारा 64(2) (M) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट का अपराध पाया जाने पर प्रकरण में उक्त धारा ऐड की गई।

थानाधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत् मैं हुई कार्रवाई

आरोपी पंकज को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका राजेश की राही