MARUDHARHIND NEWS

पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

चैन स्नैचर द्वारा लूट कर ले जाने वाली चैन को खरीदने वाले को किया गिरफ्तार
खरीददार आरोपी अक्षय सैनी के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरुका सोने जैसी धातु चैन को किया बरामद

दिनांक 23.07.25 को परिवादिया श्रीमती शकुन्तला जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि में दिनांक 23.07.25 को दिन में 1.30 बजे के आसपास घर के आगे पोर्च में कपड़े सुखाने के लिए डाल रही थी, तभी एक 20-25 साल का एक लड़का कंधे पर काला बैग लटकाए हुए मेन गेट की कुन्दी खोलकर अंदर आ गया और मेरे गले में से सोने की चैन पैंडिल सहित तोड़कर भागा और घर के बाहर खड़ी काली पल्सर मोटर साईकिल से भाग गया। आदि पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर में अभियोग संख्या 182/25 धारा 309 (4) बीएनएस में दर्ज किया गया।

प्रकरण हाजा में लूट कर ले जाने वाले मुल्जिम तरुण पारीक को दिनांक 25.07.2025 को गिरफ्तार किया गया था जिससे प्रकरण हाजा के माल मशरुका सोने की चैन के बारे में गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरे द्वारा लुटी गयी सोने की चैन को मैने अक्षय सैनी पुत्र श्री रुपनारायण सैनी जाति सैनी उम्र 24 साल निवासी लालबास बंधा नाई की थडी थाना जयसिंहपुरा खोर जिला जयपुर को 40 हजार रुपये में बेच दी थी जिस पर अनुसंधान अधिकारी श्री शिवदयाल सिंह सउनि द्वारा अक्षय सैनी के कब्जे से सोने की चैन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी शिवदयाल सिंह नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी अक्षय सैनी कॉल किया गया गिरफ्तार