पुलिस थाना चोमू की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

चोमू

जिला जयपुर पश्चिम की ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत बडी कार्यवाही

जिला पश्चिम की डीएसटी टीम ने 20 वर्षों से फरार 10,000/- रूपये के इनामी वारन्टी राजू उर्फ सम्राट को पकडने में पायी सफलता

राजू उर्फ सम्राट के विरूद्व मारपीट, धोखाधडी, एवं राजकार्य में बाधा के प्रकरणो में था वांछित

डीएसटी टीम जयपुर पश्चिम से वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु प्राप्त इनपुटो पर कार्यवाही करते हुये वांछित अपराधियो के संबंध मे थाना रिकार्ड, मुखबीर तंत्र से प्राप्त सुचना व तकनीकी सहायता और प्राप्त इनपुट के आधार पर

*थाना अधिकारी गणेश सैनी के नेतृत्व
मैं हुई कार्रवाई

आरोपी राजू उर्फ सम्राट को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
सांवर मल कानि 11190 की राही