ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

वाछिंत अपराधियो की धरपकड के विशेष अभियान कुल 07 स्थायी गिर. वारण्टो का किया निस्तारण
05 साल से फरार वाछिंत स्थाई वारंटी अकबर अली व शहीद को किया गिरफतार
स्थायी वारण्टी 1.
नासिर उर्फ नसरु खान,
- गोविन्द सिंह,
- सत्यनारायण सैनी,
- सुरेश कुमार शर्मा,
- नासिर उर्फ शहीद
के वारण्ट का किया निस्तारण
ईनामी व वांछित स्थायी वारंटियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को अधिक से अधिक वांछित अपराधियों की तलाश कर गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी..अकबर अली..शहीद.. को किया गया है गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
कैलाश चन्द मोहम्मद शाहिद की राही