जयपुर उत्तर पुलिस का धरपकड़ अभियान सफल: 12 साल से फरार स्थाई वारंटी सहित दो गिरफ्तार, 6 अन्य वारंट निस्तारित

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर।

पुलिस थाना संजय सर्किल की बड़ी कार्रवाई

ने वांछित एवं भगोड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 साल पुराने प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रमजान उर्फ असलम जहरीला और एक अन्य आरोपी आमीन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद से पुलिस तलाश रही थी।

डीसीपी जयपुर उत्तर करण शर्मा (IPS) के सुपरविजन में, एडीसीपी उत्तर-II बजरंग सिंह शेखावत (RPS) एवं एसीपी कोतवाली अनुप सिंह (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी माधो सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की।

इसके अलावा पुलिस थाना संजय सर्किल ने अभियान के तहत 6 अन्य वांछित वारंटों का भी निस्तारण किया है। जयपुर उत्तर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रमजान उर्फ असलम जहरीला (निवासी – लोकनायक व्यास कॉलोनी, थाना शास्त्री नगर)
  2. आमीन (निवासी – नूरानी मस्जिद के पास, जयपुर) थानाधिकारी माधव सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
    जितेन्द्र कुमार कानि० 9970 के रही