MARUDHARHIND NEWS

जयसिंहपुरा खोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर सिराजुद्दीन उर्फ फाइटर गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सडवा मोड़ पर मारपीट के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर सिराजुद्दीन उर्फ फाइटर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने साथियों से राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के हाथ-पैर तुड़वाए थे।

पुलिस उपायुक्त करण शर्मा ने बताया कि 25 जून को राजेन्द्र गुप्ता पर सडवा मोड़ के पास 5-6 लोगों ने लाठी-सरियों से हमला किया था। घटना के बाद थाना जयसिंहपुरा खोर में मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया था।

अब तक आरिज उर्फ पठान, शाहिद मंसूरी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मुख्य षडयंत्रकर्ता सिराजुद्दीन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले से करीब 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मैं हुई करवाई

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
ओमप्रकाश कानि की राही