जयपुर, 04 अगस्त 2025 –
जयपुर पश्चिम के सदर थाना क्षेत्र से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया। इस दौरान पुलिस को एक और 17 वर्षीय नाबालिग बालिका भी मिली, जो सिवाना, बालोतरा से लापता थी।
श्री हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि 01 अगस्त को शांतीनगर निवासी त्रिलोक सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी अपनी मां से नाराज़ होकर घर से स्कूल बैग लेकर निकल गई थी। इस पर प्रकरण संख्या 265/2025 धारा 137(2) BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
श्री आलोक सिंघल (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त) के सुपरविजन और श्री धर्मवीर सिंह (एसीसी) के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक श्री लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें बालिका को जयपुर रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश की ओर जाते देखा गया।
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर मात्र 24 घंटे में नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। इसी दौरान सिवाना, बालोतरा से लापता 17 वर्षीय एक अन्य बालिका भी दस्तयाब हुई, जिसकी जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत जयपुर पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई एक मिसाल बन गई है। यह कार्रवाई “आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर” के संकल्प को मजबूती से दर्शाती है।
टीम सदस्य:
श्री लक्ष्मीनारायण (निरीक्षक, थाना सदर)
श्री तेजवीर सिंह (सउनि)
श्री इन्द्राजमल (कानि 6094)
श्री सतीश कुमार (कानि 7581)
श्री राजेन्द्र सिंह (कानि 8213)
कुमारी मीना (महिला कानि 11492)