
जयपुर
पुलिस थाना विद्याधर नगर की बड़ी कार्रवाई
मोबाइल स्नैचर शाहरुख गिरफ्तार – 20 से अधिक आपराधिक प्रकरणों में रहा संलिप्त
जयपुर, 6 अगस्त – थाना विद्याधर नगर पुलिस ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए शातिर मोबाइल स्नैचर शाहरुख को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट व नकबजनी जैसे 20 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी (होंडा एक्टिवा) को भी बरामद किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
शाहरुख नशे का आदी है और अपने साथी बाबू के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
आरोपी महिलाओं को निशाना बनाकर मोबाइल स्नैचिंग करता था।
वारदात के दौरान वाहन की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर पहचान छुपाता था।
दिनांक 28 जुलाई को सेक्टर 7, विद्याधर नगर में एक महिला से मोबाइल स्नैचिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 29 जुलाई को केस दर्ज कर विशेष टीम गठित की और सीसीटीवी के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई।
आरोपी..शाहरुख को किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, एएसआई लक्ष्मण सिंह, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल महिपाल सिंह की राही
पुलिस अब फरार साथी बाबू की तलाश में जुटी है और अन्य मामलों की जांच जारी है।