MARUDHARHIND NEWS

ड्रग तस्करों पर प्रतापगढ़ पुलिस का शिकंजा, महाराष्ट्र पुलिस और NCB गुजरात के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई

  • जमीन में छिपाकर रखी MD बनाने वाली फैक्ट्री का सामान जब्त, एक आरोपी हिरासत में

जयपुर 7 अगस्त। ड्रग तस्करों के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी सिद्विक मेव निवासी हथुनिया के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। आरोपी की निशानदेही पर जमीन में छिपाए गए एमडी (MD) बनाने वाली एक फैक्ट्री का सामान जब्त किया गया।
एसपी औदिच्य ने बताया कि यह कार्रवाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड शहर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में 23 जुलाई को मिली एक सूचना के बाद शुरू हुई। सूचना थी कि रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अवैध केमिकल का उत्पादन और बिक्री हो रही है। इस पर महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी ने 34 किलोग्राम केटामाइन पाउडर और 13 किलो तरल पदार्थ जब्त किया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
जांच में पता चला कि रोहन केमिकल्स फैक्ट्री से कुछ केमिकल प्रतापगढ़ भी भेजा गया था और बाड़मेर में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री का आरोपी बीरजू भी पहले सिद्विक मेव के साथ प्रतापगढ़ में रह चुका था।
पूछताछ में सिद्विक मेव ने बताया कि उसने बीरजू के साथ मिलकर एमडी बनाने के उपकरण और सेटअप तैयार किया था। बीरजू के पकड़े जाने और रोहन केमिकल फैक्ट्री पर छापे के बाद उसने फैक्ट्री के उपकरणों और कुछ केमिकल को सुनसान स्थानों पर झाड़ियों के बीच 8-10 फीट की गहराई में जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस टीमों ने जेसीबी की मदद से तीन अलग-अलग जगहों से इन उपकरणों को बरामद कर लिया।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में प्रतापगढ़ पुलिस टीम, महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात शामिल थे। प्रतापगढ़ पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक कुमार बंजारा, थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार, थानाधिकारी रंठाजना दीपक कुमार, थानाधिकारी धोलापानी रविन्द्र पाटीदार, थानाधिकारी पीपलखूट जय पाटीदार, थानाधिकारी महिला थाना भंवरलाल पाटीदार और थाना हथुनिया से एएसआई रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, दशरथ, राजवीर, निर्मल कुमार, सुरजमल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अरूण कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार, गिरी, रामलाल, उपेन्द्र सिंह और मुकेश कुमार शामिल थे।
————-