रक्षाबंधन पर मिलावटखोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए 1800 किलो नकली पनीर बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन IPS ने बताया कि 08 अगस्त को सांगानेर गेट पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप (RJ 32 GD 4891) से 28 लोहे के बॉक्स में भरा पनीर बरामद हुआ। तीन आरोपी –
1️⃣ मनीष (23) निवासी नूंह, हरियाणा
2️⃣ शालीम (19) निवासी अलवर
3️⃣ मुफीद (27) निवासी नूंह, हरियाणा
को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी हरियाणा से रोजाना नकली पनीर जयपुर के विभिन्न बाजारों में सप्लाई करते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद 1800 किलो घटिया पनीर नष्ट कराया। वाहन व बॉक्स भी जप्त किए गए।
आरोपी को पकड़ने मेंविशेष भूमिका कांस्टेबल ओमकार (5561)
धाराएं – 318(4), 272, 274, 275 BNS
