श्याम नगर पुलिस की कार्रवाई — टोवो क्लब से अवैध शराब बरामद, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

श्याम नगर पुलिस की कार्रवाई — टोवो क्लब से अवैध शराब बरामद, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जयपुर दक्षिण के श्याम नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू सांगानेर रोड स्थित टोवो क्लब पर दबिश दी। कार्रवाई में विभिन्न ब्रांड की कुल 08 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। मौके से आरोपी अनुज गुर्जर (24) निवासी भरतपुर, हाल महिमा अपार्टमेंट जगतपुरा, को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अनुज पुलिस थाना अटलबंध, भरतपुर का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट जैसी संगीन धाराओं में कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं। वह क्लब के बेसमेंट को अवैध शराब बिक्री के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

बरामद शराब में Kingfisher, Budweiser, Tuborg, Carlsberg और Bacardi ब्रांड की दर्जनों बोतलें शामिल हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्धों — गजेन्द्र गुर्जर, मनीष गौतम — की तलाश में है।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज IPS के निर्देश पर, अति. पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा RPS, सहायक पुलिस आयुक्त योगेश चौधरी RPS और

थानाधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में की गई। करवाई

आरोपी..अनुज.. को किया गया गिरफ्तार

टीम सदस्य — सुखबीर सिंह, देवीलाल, दिनेश, सुमन व चालक हरिसिंह।