
जयपुर
पुलिस थानासदर की बड़ी कार्रवाई अपहरण व लूट का खुलासा*
जयपुर, 12 अगस्त। सदर थाना पुलिस ने जोधपुर से रक्षाबंधन पर जयपुर आए युवक के अपहरण और लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया।
डीसीपी जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 8 अगस्त की रात आरोपीगणों ने धाबास पुलिया के पास रेपिडो बाइक रोककर युवक को धमकाया, बाइक पर बैठाकर घुमाते रहे और 3000 रुपये नगद तथा फोनपे से 16,300 रुपये ट्रांसफर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए रुपये जुटाने के उद्देश्य से वारदात करना कबूला।
10 अगस्त को मामला दर्ज होने के बाद, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से तीनों को पकड़ा गया।
टीम में थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण, उ.नि. दिनेश कुमार, कां. राजेंद्र सिंह व गिरीराज शामिल रहे।