MARUDHARHIND NEWS

सीएसटी क्राइम ब्रांच जयपुर की कार्रवाई, 02 वाहन चोर गिरफ्तार – 02 मोटरसाइकिल बरामद

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर की सीएसटी टीम ने थाना कोतवाली और थाना मानसरोवर पुलिस के साथ मिलकर वाहन चोरों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की।

➡️ पहली कार्रवाई (थाना कोतवाली):
गठित टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर वाहन चोर संजूदास उर्फ संजू पुत्र श्री सागरदास (उम्र 29 साल) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की अपाची मोटरसाइकिल RJ14-HX-5414 बरामद की। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 208/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में सीएसटी से हैड कांस्टेबल हरिनारायण, कांस्टेबल सियाराम और मैनेजर खान की भूमिका रही।

➡️ दूसरी कार्रवाई (थाना मानसरोवर):
थाना मानसरोवर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में नरसी लाल वर्मा पुत्र श्री राधेश्याम वर्मा (उम्र 35 साल) को गिरफ्तार कर कब्जे से मोटरसाइकिल RJ14-BE-5278 बरामद की गई। इस मामले में थाना मानसरोवर पर मुकदमा संख्या 694/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में सीएसटी से हैड कांस्टेबल हरिनारायण एवं तकनीकी शाखा से कांस्टेबल गिरधारी लाल यादव की अहम भूमिका रही।

👉 पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन और अति. पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच सीएसटी टीम लगातार वाहन चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपित:

  1. संजूदास उर्फ संजू पुत्र श्री सागरदास, निवासी शंकर नगर, थाना ब्रह्मपुरी, हाल निवासी राजामल का तालाब कच्चा बंधा, थाना सुभाष चौक, जयपुर।
  2. नरसी लाल वर्मा पुत्र श्री राधेश्याम वर्मा, निवासी शिव कॉलोनी, मुण्डियारामसर, थाना बिन्दायका, जयपुर।