
ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर
पुलिस थाना विधायक पुरी की बड़ी कार्रवाई
विधायकपुरी पुलिस टीम की दिल्ली में दविश, कल्याण ज्वैलर्स गवर्मेंट हॉस्टल जयपुर से गोल्ड के कंगन चुराने वाली अन्तर्राज्यीय महिला मुल्जिमा को दूसरे प्रवास में दिल्ली 06 के हीज काजी एरिया से दबोचा
श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा अपराधियों की धरपकडङ के लिए बलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नेट ग्रिड सोफ्टवेयर एवं ICIS पोर्टल की तकनीक के मिश्रित उपयोग से सीसीटीवी फुटेज फोटो के आधार पर अज्ञात आरोपिया को किया आईडेंटिफाई मुल्जिमा की गिरफ्तारी के दौरान टीम का सदस्य श्री अनुज कुमार कानिछ हुआ दुर्घटना में घायल फिर भी आरोपी महिला को भाई के साथ भागते हुए दबोचा महिला के विरुद्ध दर्ज है पूर्व के कई आपराधिक प्रकरण, अनुसंधान से और भी वारदात खुलने की है उम्मीद
कल्याण ज्वैलर्स गवर्मेंट हॉस्टल अजमेर रोड जयपुर के मैनेजर श्री बबलू कुमार ने पुलिस थाना विधायकपुरी पर दर्ज करवाया कि दिनांक 17.06.2025 को समय करीब 03.30 पीएम पर एक महिला कस्टमर जो गोल्ड के बैंगल देखने के लिए हमारे शॉरुम में आई थी ने कंगन देखने के बहाने 28 ग्राम वजनी एवं 3,50,000/- रुपये कीमती गोल्ड के दो कंगन चुरा लिये एवं उक्त घटना शॉरुम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईी आदि पर अभियोग संख्या 136/2025 धारा 305 (A) BNS के तहत पंजीबद्ध किया
सीसीटीवी फुटेज में गोल्ड के कंगन चोरी करती दिखाई दे रही अज्ञात महिला की फोटो को नेट ग्रिड सोफ्टवेयर पर सर्च करवा कर एवं उससे प्राप्त डिटेल को ICJS पोर्टल पर सर्च कर वारदात को अंजाम देने वाली अज्ञात मुल्जिमा को आईडेंटिफाई कर नाम एवं पता उपलब्ध करवाया गया।
उपरोक्त संपूर्ण डिटेल प्राप्त होने के पश्चात टीम के सदस्य श्री अनुज कुमार कानि0 12831 को मुल्जिमा की दिल्ली में मौजूदगी के संबंध में प्राप्त आसूचना के आधार पर श्रीमती रविना हदावत उपनिरीक्षक थाना विधायकपुरी के नेतृत्व में माह जुलाई में टीम रवाना की गई मगर मुल्जिमा अपने निवास से फरार होने के कारण पकड़ में नहीं आ सकी। उसके पश्चात कानिः। अनुज कुमार 12831 को फिर से मुल्जिमा की दिल्ली में मौजूदगी की आ सूचना मिलने पर एवं श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे
थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व मे हुई कार्रवाई
आरोपी..अंजू चौपड़ा को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
अनुज कुमार..लोकेश कुमार..की रही