पुलिस थाना मालपुरा गेट, जयपुर की बड़ी कार्रवाई

जयपुर, 17 अगस्त 2025।
पुलिस थाना मालपुरा गेट, जयपुर पूर्व की टीम ने दो अलग-अलग बड़ी वारदातों का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई
परिवादी के मोबाइल से ₹2,99,000 का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। आरोपी मो. परवेज व मो. सोनू द्वारा मोबाइल चोरी कर खाते से रकम निकाली गई थी। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से आरोपियों की पहचान कर 2 दिन तक मेरठ में दबिश देकर गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
दूसरी कार्रवाई
शिप्रापथ इलाके में वृद्ध महिला की चैन स्नैचिंग और सांगानेर से चोरी हुई मोटरसाइकिल की वारदात का मुख्य आरोपी सूरज जोशी उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 2 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री संजीव नैन, IPS ने बताया कि शहर में चोरी, लूट, नकबजनी और फॉड जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गठित विशेष टीम की मेहनत से इन वारदातों का खुलासा हुआ है और आगे भी अन्य मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है।

वाहन नम्बर

वाहन मैक

बरामद मोटरसाईकिल विवरण

मुकदमा नम्बर

थाना

1.

RJ14QD0877

मालपुरा गेट

  1. RJ14ND6462

Hero HF Deluxe

346/2025

मानसरोवर

Honda Scotty

635/2025

आरोपी..मो. परवेज..मोहम्मद सोनू..सूरज जोशी उर्फ बादशाह को किया गया गिरफ्तार