आमेर थाना पुलिस की बड़ी सफलता

जयपुर

22 माह से गुमशुदा नाबालिग बालिका दस्तयाब

जयपुर। थाना आमेर पुलिस ने 22 माह से लापता चल रही 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को परिवादी श्री समरुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी (उम्र 16 वर्ष) को सोनू नामक युवक (मूल निवासी बिहार) शादी के बहाने बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर थाना आमेर में मामला नंबर 420/23 धारा 363, 366 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

गठित टीम की कार्यवाही
अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-प्रथम डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त आमेर श्री भोपाल सिंह नाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लगातार तकनीकी व मानवीय प्रयासों से आरोपी के भाई संजय के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर का विश्लेषण किया।

गहन प्रयासों के बाद आरोपी सोनू मूखिया को पंजाब के लुधियाना से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में मामला पुष्ट होने पर आरोपी को धारा 376(2)(एन), 363, 366, 344 आईपीसी व 5(एल)/8 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
लगातार 22 माह से लापता बालिका को पुलिस टीम ने सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। इस सराहनीय कार्य से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली।

श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी आमेर

श्री रामकिशन, स.उ.नि.
श्री विनोद कुमार, एचसी
श्री मनीष कुमार, कानि.
श्री गिरधारी लाल, कानि.
श्री जितेन्द्र सिंह, कानि.
श्रीमती पिंकी, महिला कानि.