हत्या के प्रयास का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने घायल की जान बचाई।
लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को किया दस्तयाब।
आरोपी बिजनौर (यूपी) का रहने वाला है, लगभग 30 साल से घर से फरार।

23 अगस्त की सुबह राजावास बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति लहुलुहान मिला। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायल भीम सिंह मीणा (निवासी अलवर) को अस्पताल पहुँचाया, जिससे उसकी जान बची।

भीम सिंह और आरोपी मजदूरी करते थे व बस स्टैण्ड के पास फुटपाथ पर सोते थे। बारिश की रात सोने की जगह को लेकर विवाद हुआ। आरोपी प्रमोद उर्फ दिन्नू (44) ने पत्थर तोलीए में बाँधकर भीम सिंह के सिर पर हमला किया और उसे मृत समझकर फरार हो गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पीछा किया और लगातार प्रयासों से उसे पकड़ लिया।

आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ दिन्नू उर्फ पुष्पराज को किया गया गिरफ्तार

थानाधिकारी उदयभान के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका हेडकांस्टेबल राकेश, दयाराम, महेन्द्र, हरिशंकर, सुरेश, राजकुमार आदि) की रही।