ईनामी अपराधी गिरफ्तार : थाना विद्याधर नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

विशेष अभियान के तहत थाना विद्याधर नगर पुलिस ने घर में चोरी के मामले में 10,000 रुपए के ईनामी फरार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा (IPS) ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को थाना विद्याधर नगर क्षेत्र में दो नौकरों ने चोरी की वारदात की थी। इनमें से एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि दूसरा आरोपी गुलशन यादव पुत्र जीबछ यादव निवासी जिला मधुबनी, बिहार घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गुलशन बेहद शातिर अपराधी है। फरारी के दौरान वह नेपाल भाग गया और पुलिस से बचने के लिए अपने फोन, फेसबुक आईडी व सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए। वह बार-बार नाम, पता और भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था।

डीसीपी जयपुर उत्तर के निर्देशन में एसीपी शास्त्रीनगर व थानाधिकारी विद्याधर नगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को सांगानेर क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया जब वह दूसरी वारदात की फिराक में था।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम

श्री राकेश ख्यालिया,थानाधिकारी

श्री देवीलाल,
श्री श्रवण कुमार, कानि. 3641
श्री प्रदीप कुमार, कानि. 9939