डीआरडीओ में नौकरी का झांसा देकर 92 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। थाना संजय सर्किल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 92 लाख रुपये की ठगी के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को झांसे में लेकर खुद को डीआरडीओ डायरेक्टर का रिश्तेदार बताता था और नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये हड़प लेता था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा (IPS) ने बताया कि इस मामले में वर्ष 2024 में ही आरोपी के दो साथी गिरफ्तार किए जा चुके थे। इसके बाद से तीसरा आरोपी बाबु लाल शर्मा (43), निवासी दौसा फरार चल रहा था। गठित पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार प्रयासों के बाद आरोपी को जयपुर के किशनपोल बाजार इलाके से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी ने कई परीक्षार्थियों से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली थी।

गिरफ्तार आरोपी

बाबु लाल शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा, उम्र 43 वर्ष, निवासी दौसा, हाल किरायेदार किशनपोल बाजार जयपुर।

माधो सिंह (थानाधिकारी)
संदीप कुमार (कांस्टेबल)
राजूराम (कांस्टेबल)
राजेंद्र सिंह (हेड कांस्टेबल)
संजय कुमार (कांस्टेबल)