
जयपुर दक्षिण पुलिस ने राजधानी के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइन में हुई बड़ी चोरी का खुलासा कर नौकरानी मीना सूत्रधार व उसके सहयोगी चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने मकान की आलमारी से सोने के गहने, हार, चैन, अंगूठी, ब्रेसलेट, गिन्नियां आदि चोरी कर विभिन्न फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रख दिए थे।
पुलिस ने बरामदगी कर करीब 25 लाख रुपये मूल्य का सोना-चांदी का माल जब्त किया।
मामला 02.09.2025 को सामने आया जब परिवादिया ने रिपोर्ट दी।
विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर चोरी का माल बरामद करवाया।
विशेष पुलिस दल में थानाधिकारी सोडाला राजेश शर्मा व टीम ने अहम भूमिका निभाई।
खासतौर पर कानि. गणेशराम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि VIP इलाके में हुई इस चोरी का त्वरित खुलासा कर लगभग पूरा माल बरामद कर लिया गया है।