ट्रांसपोर्टनगर पुलिस ने जहरखुरानी का किया पर्दाफाश, शकील गिरफ्तार


जयपुर, 13 सितम्बर।
ट्रांसपोर्टनगर थाना पुलिस ने महज़ 24 घंटों में बड़ी वारदात का खुलासा कर जहरखुरानी करने वाले शातिर आरोपी शकील पुत्र हेतम अहमद (उम्र 35 वर्ष), निवासी इटावा, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बसों में सवार होकर यात्रियों को जूस में नशीला पदार्थ पिलाता और बेहोश होने पर नकदी व सोने-चाँदी के आभूषण लूटकर फरार हो जाता था।

परिवादी किशन सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 24 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ आगरा जाते समय आरोपी ने उन्हें नशीला जूस पिलाकर बेहोश किया और 15 हज़ार रुपये नकद व सोने-चाँदी के जेवरात लूट लिए। बाद में पीड़ित दंपति को आगरा अस्पताल में होश आया।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर आशाराम चौधरीएसीपी लक्ष्मी सुधार के सुपरविजन में, थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर CCTV फुटेज खंगाले और बसों के चालकों-परिचालकों से पूछताछ की गई।

12 सितम्बर को पुलिस ने संदिग्ध शकील को रोटरी सर्किल, रोडवेज बस डिपो से दबोचा। उसके पास से जूस के पाउच, नशीली गोलियाँ और पीड़ितों के आधार कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी संजय जाटव के साथ मिलकर दर्जनों वारदात करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया है। अब लूट का पूरा माल बरामद करने और शकील के साथियों की तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सोहन सिंह और मनीराम की विशेष भूमिका रही।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे अब टीवी न्यूज़ पट्टी (लाइन-बाय-लाइन हेडलाइन) के रूप में भी तैयार कर दूँ?