ऑपरेशन आग (AAG) की बड़ी कार्रवाई

जयपुर

जयपुर उत्तर के विधाधर नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शातिर आरोपी दक्ष रायचंदानी (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस और लग्जरी कार (BMW) बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है और महंगी-लग्जरी गाड़ियां रखने का शौक रखता है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस हथियार से किसी बड़ी आपराधिक वारदात की फिराक में था।

पुलिस टीम द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हथियार के स्रोत और संभावित वारदातों का खुलासा हो सके।