जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर उत्तर के रामगंज थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश इस्लाम उर्फ गुड्डू उर्फ गद्दार को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अपने साथी फरहान अली उर्फ मौलाना उर्फ छोटा के साथ मोटरसाइकिल पर वारदात को अंजाम देता था। फरहान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने इस्लाम के कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल फोन (Vivo व Samsung) बरामद किए हैं।
आरोपी नशे का आदी है और नशे के लिए चोरी व छीना-झपटी करता है। उस पर पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

घटना 09 सितंबर 2025 की है, जब शिकायतकर्ता से मूर्ति वाली गली में बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।