जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

04 अप्रैल 2024 को कंवरपुरा निवासी मनीष चौधरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित के परिजनों से फोन पे के जरिए 5 हजार रुपये वसूलने के बाद मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में थाना कोटखावदा में प्रकरण संख्या 77/2024 दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी
- राजू मीना पुत्र प्रभूलाल मीना (निवासी भगवतपुरा, टोक)
- लड्डूराम मीना पुत्र जगदीश मीना (निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा)
- महेश प्रजापत पुत्र कालूराम प्रजापत (निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा)
- दिलखुश मीना पुत्र रामलाल मीना (निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा)
आरोपियों की मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन व सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई।
आरोपियों को 16 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
मुख्य सरगना हितराम मीना की तलाश जारी है।
आरोपियों का कबूलनामा
पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
टीम में शामिल अधिकारी
थानाधिकारी भरतलाल मीणा (पु.नि.) व टीम के अन्य सदस्य – राजेंद्र कुमार, सीतमल, इमरत चंद, सुरेश कुमार आदि।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा करने में जुटी है