पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 2 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जयपुर

पुलिस थाना अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) ने 02 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अयान खान उर्फ कैलाश चौधरी पुत्र श्री भंवरलाल (उम्र 40 साल, निवासी मंगल विहार, सांगानेर, हाल लक्ष्मी कॉलोनी, रामपुरा रोड, थाना मुहाना) को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) श्री राजर्षि राज (आईपीएस) ने बताया कि राजस्थान पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार स्थाई वारंटियों, भगोड़ों, उद्घोषित अपराधियों व धारा 299 जा.फौ. के आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत, अति. पुलिस उपायुक्त श्री ललित किशोर शर्मा (आरपीएस) के निर्देशन, सहायक पुलिस आयुक्त अशोकनगर श्री बालाराम (आरपीएस) के सुपरविजन व थानाधिकारी अशोकनगर श्री कृष्ण कुमार यादव (पु.नि.) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अथक प्रयासों और सतत निगरानी से आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 431/2018 दर्ज था और वह पिछले 02 वर्षों से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी में योगदान देने वाली विशेष टीम:

  1. श्री कृष्ण कुमार यादव – पु.नि. थानाधिकारी
  2. श्री राजकुमार – स.उ.नि.
  3. श्री अनिल – कानि. 8755

जयपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर नकेल कसने व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार जारी है।