विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जयपुर

विधायकपुरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने थाना सदर जयपुर पश्चिम के 2,000 रुपये के ईनामी बदमाश मोहम्मद शाहिद कुरैशी उर्फ़ शाहिद सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले एक साल से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी।

सितम्बर 2024 में एमआई रोड पर दो गैंगों के बीच हुए जानलेवा हमले में आरोपी भी शामिल था। इस हमले में दोनों गैंग्स के बीच लाठी-डंडों व हथियारों से भिड़ंत हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और एक खड़ी कार को भी आग लगा दी गई थी। दोनों ही गैंग्स “777 गैंग” (सरगना वसीम मोटा) और “किलर गैंग” (सरगना मुजम्मिल) के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अक्सर भिड़ंत होती रहती है।

इन दोनों गैंग्स के खिलाफ जयपुर दक्षिण पुलिस ने विशेष टीम बनाकर लगातार कार्रवाई की। अब तक कुल 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शाहिद सरकार लंबे समय से लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस टीम के सतत प्रयासों से उसे दबोच लिया गया।

डीसीपी दक्षिण श्री राजर्षिराज IPS ने बताया कि आरोपी थाना सदर जयपुर पश्चिम के अभियोग संख्या 394/2024 व विधायकपुरी थाने में दर्ज अभियोग संख्या 293/2024 में वांछित था। दोनों ही प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों गैंग शहर में वर्चस्व कायम करने और लोगों में खौफ फैलाने के लिए खुलेआम गुंडागर्दी की वारदातों को अंजाम देते हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।