जयपुर दक्षिण पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध स्पा सेंटरों पर छापा, 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 3 अक्टूबर।
थाना श्याम नगर, थाना महेश नगर व जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण की संयुक्त कार्यवाही में शुक्रवार को दो अवैध स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) श्री राजर्षि राज, आईपीएस ने बताया कि जिले में समाज में विकृति फैलाने वाली अवैध गतिविधियों और देह व्यापार पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए श्याम नगर स्थित त्या स्टूडियो स्पा और महेश नगर क्षेत्र स्थित द हीलिंग वेलनेस स्पा पर दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान त्या स्टूडियो स्पा में ऋषि सिंह, पंकज सिंह और आकाश वर्मा पुलिस से उलझ गए और बिना लाइसेंस स्पा संचालन की बात स्वीकारते हुए धमकाने लगे। वहीं, द हीलिंग वेलनेस स्पा में महेश कुमार और नवीन आहुजा पुलिस से बहस करने लगे और धमकी दी। दोनों जगहों से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

ऋषि सिंह (राजपूत) निवासी विवेक विहार, जयपुर

पंकज सिंह (जाट) निवासी भरतपुर

आकाश वर्मा (बैरवा) निवासी राजगढ़

महेश कुमार (बैरवा) निवासी दौसा

नवीन आहुजा (पंजाबी) निवासी राजापार्क, जयपुर

कार्रवाई में थानाधिकारी श्याम नगर दलबीर सिंह, थानाधिकारी महेश नगर मुकेश कुमार, एसीपी योगेश चौधरी, एडीसीपी ललित शर्मा व डीएसटी जयपुर दक्षिण की टीम शामिल रही।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए स्पा सेंटरों से महिलाओं से भी पूछताछ की गई है और आगे की जांच जारी है। भविष्य में भी ऐसे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।