पुलिस थाना सिंधी कैंप की कार्रवाई: 5 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना सिंधीकैम्प जिला जयपुर पश्चिम ने वांछित एवं भगौड़े अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनीष अग्रवाल के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी माधो सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने अथक प्रयासों के बाद माननीय न्यायालय से जारी वारंट में पिछले 5 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी नवीन शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा (उम्र 37 वर्ष), निवासी 888 टिक्कडमल का रास्ता, किशनपोल बाजार, जयपुर को गिरफ्तार किया।

टीम में शामिल अधिकारी:

श्री माधो सिंह, थानाधिकारी सिंधीकैम्प

श्री बाबूलाल (कानि. 6132)

श्री सतवीर (कानि. 9391)

पुलिस का यह अभियान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए निरंतर जारी है।