श्याम नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध हथियार सहित वांछित आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी उमेश सिंह उर्फ अंग्रेज (राजपूत, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस थाना करणी विहार में फायरिंग, थाना मुहाना में हमला व लूट के मामलों में वांछित है।

आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना शिप्रापथ, महेशनगर और विराटनगर में मारपीट व लूट के प्रकरण दर्ज हैं। उमेश सिंह की गैंग के अन्य सदस्य — शम्मी, अमन गुर्जर, रोहित पढ़ना और सीताराम — भी सक्रिय अपराधी हैं, जो रेन्टल गाड़ियों से रैकी कर वारदातों को अंजाम देते हैं।

टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी हसनपुरा क्षेत्र के सटोरिये बीरजू की रेकी कर रहा है ताकि हफ्ता वसूली की जा सके।

डीसीपी जयपुर दक्षिण राजर्षि राज (IPS) के निर्देशन में एसीपी श्याम नगर ललित किशोर शर्मा और थानाधिकारी अजयपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को अजमेर रोड स्थित एक होटल से दबिश देकर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।