ऑपरेशन “आग” के तहत जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना की संयुक्त कार्यवाही — एक अवैध पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर, दिनांक 30 अक्टूबर 2025।
पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर के ऑपरेशन “आग” अभियान के तहत अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व और पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आर्यन उर्फ अशोक पुत्र बहादुर सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी टीला नंबर 01 जवाहर नगर कच्ची बस्ती, हाल आजाद नगर कच्ची बस्ती, थाना ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर पूर्व है।
आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय की ओर से अवैध हथियारों की रोकथाम व संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह लगातार दूसरी सफलता है।
संपूर्ण कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर सुश्री लक्ष्मी सुधार (भार.पी.एस.) के निर्देशन में, थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर श्री अरुण कुमार (पु.नि.) और प्रभारी जिला विशेष टीम श्री बन्ना लाल (उ.नि.) के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना ट्रांसपोर्ट नगर पर मुकदमा नं. 257/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व के सदस्य: उ.नि. बन्ना लाल, स.उ.नि. छीतरमल, रणवीर सिंह, तुलसीराम, राजेश, हसराम, देवेन्द्र, नीरज, पवन, हेमंत, जितेन्द्र इत्यादि।
थाना ट्रांसपोर्ट नगर टीम: स.उ.नि. शिवदयाल सिंह, हैड कानि. मनीराम, सुभाष, हनुमान सिंह।
विशेष भूमिका: हैड कानि. अविनाश, धर्मेन्द्र, उदय सिंह, विजय सिंह की रही।