कोटपूतली।


एनएच 48 पर पनियाला के हीरामल मंदिर के पास शुक्रवार को लेन ड्राइव अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कांस्टेबल नवीन कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल नवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश पनियाला थाने में कार्यरत था और लेन ड्राइव अभियान के तहत चालान कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल कांस्टेबल को तुरंत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र बुरडक राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का भी जायजा लिया।
कोटपूतली पुलिस ने परिजनों को सूचनाकर दी है शव को मोर्चरी में रखवाकर दिया है पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद करवाया जायेगा ।इस दर्दनाक हादसे से समूचे पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है।
REPORT-SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





