कोटपूतली में नशे पर पुलिस का बड़ा प्रहार

AGTF की सूचना पर मेडिकल, परचून की दुकान व गोदाम पर छापा

लाखों रुपये की ट्रामाडोल जब्त, एक व्यक्ति हिरासत में

थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई, आगे की जांच जारी

मरुधर विशेष न्यूज़, कोटपूतली।

कोटपूतली में पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर गठित AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) की रिपोर्ट के आधार पर थाना पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए एक मेडिकल स्टोर, परचून की दुकान और गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ट्रामाडोल दवाइयां बरामद की। बरामद दवाओं की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

सूचना पर थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में छापेमारी की। जांच में सामने आया कि प्रतिबंधित दवाइयां मेडिकल के साथ-साथ परचून की दुकान और गोदाम में भी रखी गई थीं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद ट्रामाडोल कैप्सूल और सिरप को जब्त कर लिया गया है और इस पूरे मामले में मेडिकल डिपार्टमेंट से भी सत्यापन कराया जा रहा है। शुरुआती जांच में अनुमान है कि जब्त दवाओं की कीमत लाखों रुपये में है।

थानाधिकारी राजेश शर्मा ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस नेटवर्क में और कौन लोग जुड़े हैं, इसकी तहकीकात कर रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

सीताराम गुप्ता की रिपोर्ट, मरुधर विशेष