MARUDHARHIND NEWS

शतरंज में रोहित यादव ने जीता गोल्ड मेडल, गांव का किया नाम रोशन

मरुधर हिंद न्यूज  (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के गांव मुंडनवाड़ा कलां के होनहार खिलाड़ी रोहित यादव पुत्र अजय यादव ने 69वीं अंडर-14 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रोहित की इस उपलब्धि से पूरे गांव व समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।

रोहित के दादा वरिष्ठ अध्यापक एवं समाजसेवी दुलीचंद यादव ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया। गांव के लोगों ने रोहित को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सज्जन हवलदार, सत्यदेव यादव, योगेश कुमार, कप्तान सिंह, सूरत हवलदार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। रोहित की सफलता से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि वह आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर गांव और जिले का नाम रोशन करेंगे। रोहित की इस उपलब्धि ने गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनाया है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।