मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली बच्चों में निबंध प्रतियोगिता कराई गई, वहीं ग्रामीण महिलाओं को साक्षरता के महत्व से भी अवगत कराया गया।

विद्यालय की प्रिंसिपल आशा झिरीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने साक्षरता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में पायल पुत्री संदीप व ललिता पुत्री बलवंत ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिया पुत्री प्रदीप ने द्वितीय और प्रगति पुत्री अनिल पंडित ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को विद्यालय स्टाफ की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीण महिलाओं को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक किया। महिलाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी साक्षरता की परीक्षा भी ली गई। प्रिंसिपल आशा झिरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि वे न केवल खुद शिक्षित हों बल्कि बच्चियों की शिक्षा को लेकर भी समाज में जागरूकता फैलाएं।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सरोज यादव, व्याख्याता कृष्णा यादव एवं मंजू यादव, वरिष्ठ अध्यापक सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।






