जयपुर

यह गिरोह मंदिरों, धार्मिक आयोजनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहकर महिलाओं की सोने की चेन तोड़कर फरार हो जाता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8 सोने की चेन (3 वैशालीनगर थाना क्षेत्र से और 5 अन्य स्थानों से) तथा वारदात में प्रयुक्त 2 लग्जरी कारें बरामद की हैं।
डीसीपी जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि वैशालीनगर थाना क्षेत्र में 23 और 28 जुलाई को झारखंड महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी होने की तीन अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुईं। सभी मामलों में आरोपियों ने भीड़ का फायदा उठाकर मंदिर के गर्भगृह में वारदात को अंजाम दिया।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी जयपुर पश्चिम आलोक सिंगल के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश सिंह, डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी और तकनीकी टीम की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह को दबोच लिया।
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
सुरेन्द्र हैड कानि 2169..दिनेश शर्मा हैड कानि 2174..सांवर मल कानि 11190..सुरेश मीठारवाल कानि 10750..आशिष कुमार कानि 10939.. की रही