
मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) अभिभाषक संघ नीमराना के सचिव नफे सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी नीमराना को ज्ञापन सौंपकर तहसील परिसर में फैले गंभीर विद्युत कटे तार की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञापन में बताया गया कि तहसील परिसर के ग्राउंड से होकर सिविल न्यायालय के मुख्य द्वार तक कई स्थानों पर कटे-फटे बिजली के तार बेतरतीब ढंग से फैले हुए हैं, जिनमें लगातार विद्युत प्रवाहित होती रहती है।
ज्ञापन में बताया गया कि तहसील परिसर एवं सिविल न्यायालय क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी, अधिवक्ता और आमजन आते-जाते हैं। ऐसे में इन खुले और कटे तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दो दिन पूर्व ही इन तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी, लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही
अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से अधिवक्ताओं एवं आमजन की जान को खतरा बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने जल्द से जल्द इन अवैध और खतरनाक विद्युत तारों को हटाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम यादव, अशोक पनवाल, सतीश निमोरिया, विजय चौहान, रामनिवास सामरिया, प्राणसुख सैनी, प्रवीण शर्मा, विनोद चौहान, पूर्ण सिंह मीणा, अशोक आर्य, धर्मेन्द्र यादव, धर्मवीर चौहान, सुरेश जलालपुरिया, वीर सिंह यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।





