आमेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – मंदिर से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर, 25 अगस्त।
पुलिस थाना आमेर ने मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।

घटना
20 अगस्त 2025 को श्री औम प्रकाश सैनी निवासी तेली बावड़ी, आमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह श्री बालाजी धाम हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। 19 अगस्त की रात को मंदिर बंद कर वे घर गए थे। सुबह लौटकर देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर दान पात्र तोड़कर उसमें रखे रुपये और सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। इस पर थाना आमेर में मुकदमा संख्या 248/25 धारा 331(2), 305(A) BNS में दर्ज किया गया।

टीम का गठन और जांच
घटना मंदिर से जुड़ी होने के कारण इसे लोगों की आस्था का विषय मानते हुए पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन, एसीपी आमेर श्री भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन और थानाधिकारी आमेर श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

मोहन लाल मीणा पुत्र गोविन्दराम मीणा (उम्र 45 वर्ष), निवासी मथुरा पोल दरवाजा, थाना आमेर।

पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया दान पात्र व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

  1. राजेन्द्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी आमेर
  2. अमर सिंह, एचसी 1858
  3. मनीष कुमार, कानि. 8906
  4. साबिर नकवी, कानि. 5318
  5. गिरधारी लाल, कानि. 9759
  6. रमेश कुमार, कानि. 12313