MARUDHARHIND NEWS

नागौर में सहायक नगर नियोजक (ए.टी.पी.), नगर परिषद नागौर 4,00,000/-रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

जयपुर,दिनांक 02.07.2025। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी नागौर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये कौशल कुमार सहायक नगर नियोजक, नगर परिषद, नागीर को 400,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी नागौर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के भतीजे के नाम रजिस्टर्ड वेयर हाउस व कॉल्ड स्टोरेज में तकनीकी रिपोर्ट सकारात्मक बनाने की एवज में 5,00,000/-रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर दिनांक 01.07.2025 को रिश्वत मांग सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 5,00,000/- रूपये रिश्वत की माग कर 4,00,000/- रूपये रिश्वत राशि लेना तय किया गया।

जिस पर श्री कालूराम रावत, उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी, रेंज अजमेर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी नागौर से श्रीमती कल्पना सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के नेतृत्व में आज मय ट्रेप दल के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी कौशल कुमावत, सहायक नगर नियोजक, नगर परिषद नागौर को 4,00,000/- रूपये (20,000/- रूपये भारतीय चलन मुद्रा एवं 3,80,000/- रूपये डम्मी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।